न्यू पुलिस लाईन मेें एसपी दीपक शर्मा ने किया झंडोत्तोलन, परेड का किया निरीक्षण
- अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित कर शहीद जवनों को दी श्रद्धांजली
गिरिडीह। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर न्यू पुलिस लाइन में पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। झंडोत्तोलन से पूर्व खुले जीप में उन्होंने पैरेड निरीक्षण किया। साथ ही अमर जवान ज्योति पर देश के लिए शहीद हुए जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा और प्रोबेश्नल आईएएस दीपेश कुमारी ने पैरेड में शामिल 14 अलग-अलग प्लाटून को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर एसपी श्री शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के नागरिक अपने जिम्मेवारी को समझे, पुलिस सदा उनके साथ है। नक्सल और अपराध से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। उन्हे पुलिस के आगे सरेंडर करना होगा। नही तो उनके साथ सख्ती करना पुलिस के लिए मजबूरी होगी।
इधर पुराने पुलिस लाइन में सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी। जबकि होमगार्ड कैंप में डीएसपी संजय राणा ने झंडोत्तोलन किया। वहीं नगर थाना, मुफ्फसिल थाना, पचंबा थाना सहित विभिन्न थानों में थाना प्रभारी ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी।