LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताह के चैथे दिन मायुमं ने जगाया रक्तदान शिविर

युवाओं ने 21 यूनिट किया रक्त संग्रह

गिरिडीह। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताह के चैथे दिन रविवार को मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का उद्धघाटन युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह रेड क्रॉस के सचिव राकेश मोदी ने किया। शिविर में मंच के अध्यक्ष युवा रोहित जालान, सचिव धीरज जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मोदी, दिनेश खेतान, युवा संजय शर्मादान, आशीष जालान, अमित बाचुका, सुनील केडिया, विकाश शर्मा, संदीप केडिया, रक्तदान संयोजक अंकित सरावगी, रवि अग्रवाल, डॉ सौरभ जगनानी सहित कई युवाओं ने शिविर में शामिल होकर रक्तदान किया।

जिले में किसी को नही होगी रक्त की कमी: राकेश मोदी

शिविर का उद्धघाटन करते हुए रेड क्रॉस के सचिव राकेश मोदी ने कहा कि जिले में किसी को भी रक्त की कमी नही होने देगी। मंच बहुत ही सारे कार्यक्रम करती है अमृतधारा, एम्बुलेंस सेवा एवं ओर भी कई तरह के कार्यक्रम मंच निरंतर करती रहती है। मौके पर रेड क्रॉस के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान, ब्लड बैंक संयोजक चंदन केडिया, निकिता गुप्ता, मो0 मुस्तकीम, चरणजीत सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons