नाबार्ड के डीजीएम ने किया ग्रामीण वित्तपोषित सड़क का निरीक्षण, दिये निर्देश
गिरिडीह। नाबार्ड के आरआईडीएफ (रुरल इनफ्रास्ट्रक्चर डेव्लपमेंट फंड) से वित्तपोषित चिरकी एनएच 114 ए-पलमा-राजगंज एनएच 2 रोड का निरीक्षण शुक्रवार को नाबार्ड झारखंड के क्षेत्रीय कार्यालय उप महाप्रबंधक सत्य रंजन पांडा ने किया। बताया गया कि इस परियोजना का कार्यान्वयन आरआईडीएफ ट्रांच 23 के अंतर्गत 2017 में किया गया था। नाबार्ड ने राज्य सरकार को इस परियोजना के लिए कुल 65.03 करोड़ रू का 80: लगभग 52.02 करोड़ रू का ऋण स्वीकृत किया था। नाबाई द्वारा 40.21 करोड़ रू ऋण का संवितरण किया जा चुका है। परियोजना का कार्य गिरिडीह के पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उप महाप्रबंधक ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द ड्रावल गैप को पाटने के निर्देश दिये।
ये थे मौजूद
मौके पर नाबार्ड गिरिडीह के जिला विकास प्रबन्धक आशुतोष प्रकाश, सहायक अभियंता जितेंद्र सिंह, पथ निर्माण विभाग धनबाद के कनीय अभियंता सत्येंद्र प्रसाद सिंह सहित पथ निर्माण विभाग गिरिडीह के कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे ।