चाईबासा में शहीद जवानों को गिरिडीह छात्र संगठन ने दिया श्रद्धाजंलि
गिरिडीहः
चाईबासा में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के आईडी ब्लास्ट में शहीद तीन जवानों को छात्र संगठन ने कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धाजंलि दिया। शहर के टावर चाौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की और से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां संगठन के कई कार्यकर्ता मौके पर जुटे और शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दिया। संगठन के जिला संयोजक कुमार गौरव के नेत्तृव में हुए कार्यक्रम में संगठन के रोशन चन्द्रवंशी, भोला राम, अक्षय कुमार, काॅलेज मीडिया प्रभारी अंकित राज, रोशन राय, राजेश कुमार, सतीश कुमार, नीलेश कुमार, राहुल कुमार और राहुल राणा समेत काफी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता इस दौरान चाौक पर जुटने के साथ जवानों की याद में कैंडिल जलाया। और श्रद्धाजंलि अर्पित किया।
Please follow and like us: