नाबार्ड के डीडीएम ने किया गिरिडीह के कई एफपीओ के सीईओ के साथ बैठक
हर सीईओ द्वारा किए गए उनके कार्यो की होगी समीक्षाः आशुतोष प्रकाश
गिरिडीहः
आईडिया संस्था की और से एफपीओ के सीईओ की बैठक रविवार को शहर के शक्ति नगर में किया गया। बैठक में नाबार्ड के डीडीएम आशुतोष प्रकाश के अलावे संस्था के समवंयक मुकेश कुमार भी शामिल हुए। वहीं बैठक में कई एफपीओ के सीईओ शामिल हुए। मौके पर एफपीओ की बैठक को संबोधित करते हुए डीडीएम आशुतोष ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने की बात किसानों को लेकर कहा। मौजूद सीईओ के बीच डीडीएम ने हर योजना का महत्व और उनसे होने वाले फायदे का भी चर्चा किया। साथ ही कहा कि अब हर तीन माह में सीईओ के द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा की जाएगी। जिसे स्पस्ट हो सके कि किस सीईओ ने बेहतर कार्य किया। डीडीएम ने तिमाही के दौरान किए जाने वाले समीक्षा को ले यह भी कहा कि बेहतर उपलब्धि हासिल करना ही एफपीओ के सीईओ का लक्ष्य होना चाहिए। इस बीच बैठक में सीईओ राजेश कुमार, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, हिमांशु कुमार समेत पर्नहरित कंपनी के निदेशक सुरेश वर्मा समेत कई मौजूद थे।