LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

बच्चों ने पिता के लिए किया फायरलैस कुकिंग

कोडरमा। झुमरी तिलैया स्थित शैमरॉक गुरुकुल के नन्हें मुन्हे बच्चों ने फादर्स डे को एक अनोखे अंदाज में मनाकर यादगार बना दिया। प्राइमरी क्लास के बच्चों ने अपने पिता के लिए तरह तरह के पकवान बनाए, जिसमें ओरियो ब्रेड केक, चॉकलेट बॉल्स एवं बिस्किट ट्रेन जैसे स्वादिष्ट डिश शामिल थे। फादर्स-डे पर शेमराक के नन्हे मुन्ने बच्चों में आयुष्मान आर्यन, खदीजा सबा, अनमोल राज, आदित्य अमन, काव्या निष्ठा, सुमन मोदी, प्रांजल सिंह, शौर्य शक्शम ने ओरियो ब्रेड केक बनाया। काव्या निष्ठा, अंश राज, विवेक राणा, सुमन मोदी, परिधि सिन्हा, शांभवी सरतोरिया, अकमल खान, जुनैद इरफान ने चॉकलेट बॉल्स बनाकर पिता को उपहार दिया वहीं अन्वय मोदी, नवाज अहमद, शानवी मोदी, अदविता, सिद्धि मोदी ने बिस्किट ट्रेन बनाया। सभी बच्चों ने फायरलेस कुकिंग करते हुए डिश को आग के इस्तेमाल किए बिना ही बनाया।

बच्चों का होता है मानसिक विकास

इस ऑनलाइन कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाओं ने बच्चों को उनका पसंदीदा डिश बनाना सिखाया साथ ही इस्तेमाल होने वाले सामग्री की भी जानकारी दी। प्राचार्य सीमा सिंह ने कहा कि इस तरह के ऑनलाइन कार्यक्रम से बच्चों का शिक्षात्मक के साथ साथ मानसिक विकास होता है। जिससे बच्चे अपने जीवन में आने वाले समय के लिए भी सहज बनते है। वहीं निर्देशक पल्लव कुमार ने ऑनलाइन वीडियो क्लास से जुड़े सभी बच्चों के माता पिता का शुक्रिया किया और बताया कि इस वर्ष भी विद्यालय ना खुलने के कारण बच्चों के शिक्षा में काफी मुश्किल आ रही थी मगर बच्चों ने बहुत ही कम समय में ऑनलाइन पढ़ाई के तकनीक को अपना लिया। शैमरॉक गुरुकुल बच्चों के शैक्षणिक ज्ञान के साथ साथ संपूर्ण विकास में भी विश्वास रखता है और सबके उज्वल भविष्य की कामना करती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका दिव्या सिंह, सुरभि सेठ और रानी गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons