LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

जेवर दुकान लूटने की योजना बना रहे चार पेशेवर अपराधियों को मुफ्फसिल थाना ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

चारों के खिलाफ लूट, डकैती और बलात्कार के कई केस है दर्ज

मुफ्फसिल थाना प्रभारी को मिले गुप्त सूचना पर मिली सफलता

गिरिडीहः
ज्वेलरी दुकान लूटने की प्लानिंग बना रहे चार पेशेवर अपराधियों को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने हथियार के साथ दबोचने में सफलता पाया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल के साथ दो मैगजीन, छह जिंदा कारतूस के अलावे एक बाईक और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। हालांकि एक अपराधी भागीरथ दास फरार होने में सफल रहा। रविवार की देर रात मिले सफलता के बाद दुसरे दिन सोमवार को प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेणु, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और थाना प्रभारी विनय राम ने गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी देते हुए बताया विकास साव और जुरपा गांव निवासी बजरंगी दास जहां बिरनी थाना के जुरपा गांव और जीतकुंडी गांव का रहने वाला है। वहीं प्रवीण विश्वकर्मा उर्फ छोटू और नारायण दास बदडीहा और बगुलवाटांड गांव का रहने वाला है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो इन अपराधियों की योजना बदडीहा के ज्वेलरी शाॅप को लूटने की थी। और रविवार की देर शाम विकास साव और प्रवीण विश्वकर्मा बदडीहा के उस ज्वेलरी शाॅप की रैकी कर चुका था, कि लूटने के बाद फरार होने का बेहतर रुट कौन सा रहेगा। इसके बाद इन दोनों ने ही बजरंगी दास और नारायण दास को फोन कर बदडीहा के गपैय बुलाया। जहां चारों मिलकर ज्वेलरी दुकान को लूटने की योजना तैयार कर रहे थे। कि मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम को मिले गुप्त सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर गपैय में छापेमारी कर चारों को हथियार और बाईक के साथ दबोचने में सफलता मिली। पूछताछ में चारों अपराधियों ने कबूला कि जेवर दुकान लूटने वाले थे। इसके लिए उस दुकान की रैकी तक हो चुका था। विकास और प्रवीण ने पूछताछ में यह भी कबूला कि बदडीहा के जिस जेवर दुकान को इन अपराधियों ने लूटने की योजना तैयार किया था। उसके दुकानदार हर रोज शाम को दुकान बंद कर जेवर के सारे स्टाॅक और नगद रुपये लेकर अगदोनी गांव स्थित अपने घर जाया करता था। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने यह भी बताया कि चारों एक पेशेवर अपराधी है। जिनके खिलाफ हीरोडीह थाना के अलावे बिरनी, धनवार समेत मुफ्फसिल थाना में दो केस बलात्कार, लूट और डकैती के कई केस दर्ज है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons