मांगो के समर्थन में तख्ती टांगे ड्यूटी कर रहे गिरिडीह स्वास्थ विभाग के एमपीडब्लू कर्मी
गिरिडीहः
स्वास्थ विभाग के एमपीडब्लू कर्मियों का आंदोलन लगातार गिरिडीह में 48वें दिन जारी रहा। एमपीडब्लू कर्मी संघ के अध्यक्ष विनोद वर्मा के नेत्तृव में कर्मचारी रविवार को भी अपने मांगो के समर्थन में मांगो की तख्ती टांगे अपनी ड्यूटी करते दिखें। कोरोना के संदिग्धों का स्वाब कलेक्शन भी कर्मी इसी तरीके से करते दिखें। स्वास्थ विभाग द्वारा कर्मियों को कलेक्शन के लिए जिन स्थानों पर ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त किया गया है। वो प्रतिनियुक्त स्थल पर तख्ती के साथ सैंपल कलेक्शन के कार्य में जुटे हुए है। हालांकि कर्मियों को इस प्रकार ड्यूटी करते देख लोग इसका कारण भी पूछते है तो कर्मियों द्वारा हेमंत सरकार के वादाखिलाफी का आरोप की बात कहकर वैसे लोगों की जिज्ञासा शांत करते दिखे। इधर संघ के अध्यक्ष के नेत्तृव में चल रहे आंदोलन को लेकर बताया कि पिछले पांच सालों से एमपीडब्लू कर्मी के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं हुआ। तो दुसरी तरफ पांच सालों में मंहगाई सुरसा के मुंह की तरह बढ़ता जा रहा है।