ट्रक मालिकों के आंदोलन से घबराएं एमपीएल को अब तक गिरिडीह कोलियरी से कोयला उठाव पर नहीं मिली कोई सफलता
एमपीएल के प्लानिंग में शामिल उसके प्लाॅनर भी आंदोलन के कारण आएं बैकफुट पर
गिरिडीहः
एमपीएल के कोयला उठाव के मुद्दे पर पिछले 12 दिनों से जारी गिरिडीह ट्रक मालिकों और डीओ होल्डरों का धरना लगातार जारी है। मामले में सीसीएल प्रबंधन पीछे हटने को तैयार नहीं है। तो दुसरी तरफ ट्रक मालिक और डीओ होल्डर भी प्रबंधन और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व झामुमो के विरोध में आंदोलन जारी रखे हुए है। आंदोलन से घबराएं एमपीएल के चोर दरवाजे से कोयला उठाव की प्लानिंग धरी की धरी रह गई। सोमवार को ही धरने में पहुंचे माले नेताओं राजेश यादव और राजेश सिन्हा ने कहा कि अब यह आंदोलन जनता से जुड़ चुका है। ना तो सदर विधायक का प्लाॅन की काम कर पाया। और ना ही एमपीएल की रणनीति। ऐसे में आंदोलन अब भी जारी रहेगा। धरने में ट्रक मालिक राजेन्द्र यादव के साथ कंपू यादव, कमलचंद साहु, सुनील मंडल, सुधीर राम, भैरव मंडल समेत कई शामिल थे। इधर आंदोलन से घबराएं एमपीएल पिछले 12 दिनों से एक छटांक कोयले का उठाव नहीं कर पाई। इतना ही नही एमपीएल के प्लाॅन को सफल करने में उसका प्लाॅनर और शहर के एक बड़े कोयला कारोबारी और ट्रांसपोर्टर का सिडिकेंट भी अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाया। क्योंकि एमपीएल के कोयला उठाव के नाम पर ट्रांसपोर्ट के सिडिंकेट के नाम पर गिरिडीह कोलियरी प्रबंधन को 500 ट्रकों की लिस्ट जिस व्यक्ति ने सौंपा था। वह फिलहाल कहीं नजर नहीं आया। जबकि एमपीएल के कोयला उठाव की अंतिम मियाद 22 सितबंर है। और यह अंतिम तिथि भी नजदीक आ चुका है।
इधर इस मामले में एक बार फिर सीसीएल के विक्रय शाखा महाप्रबंधक अजीत सिंह ने जानकारी दिया कि एमपीएल के दुसरा एरिया देने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। लिहाजा, प्रस्ताव की स्वीकृति मिलते ही उसे दुसरा एरिया कोयला उठाव के लिए दे दिया जाएगा।