LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

प्रेरणा शाखा ने किया ऑनलाइन डांडिया का आयोजन

पंखिड़ा तू उड़ के जाना पावापुरी रे…..पर की गई प्रस्तुति

कोडरमा। नवरात्रा हो और डांडिया की प्रस्तुति ना हो ऐसा हो नहीं सकता। नवरात्र शुरू होते ही देश के विभिन्न इलाकों में पूजा अर्चना के साथ-साथ 9 दिनों तक डांडिया की धुम होती है। झुमरी तिलैया डांडिया की प्रस्तुति में एक अहम भूमिका निभाता आ रहा है। झुमरी तिलैया से भी नवरात्र के मौके पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने विभिन्न तरह के परिधानों में डांडिया की प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चांद लगाया। इस अवसर पर पंखिड़ा तू उड़ के जाना पावापुरी रे,,,, की प्रस्तुति पर झूमते नजर आए।

महिलाओं की प्रतिभा को उभारना उद्देश्य

परियोजना शाखा की अध्यक्ष काजल गुप्ता, सचिव ममता बंसल एवं परियोजना निर्देशक आशा गुप्ता, निशा अग्रवाल ने कहा कि आज के परिपेक्ष में समाज में महिलाएं और बालिकाएं हर क्षेत्र में अपनी परिकल्पना को उभार रही है और ऐसे कार्यक्रमों से उनकी प्रतिभा भी सामने आती है। कहा कि प्रेरणा शाखा का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा है और इसके अंतर्गत सामाजिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कला संस्कृति खेलकूद जैसे कार्यक्रमों को समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों के साथ पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर प्रेरणा शाखा की उपाध्यक्ष श्रेया केडिया, गुंजन अग्रवाल, दीपिका शर्मा, मिनी हिसारिया, समीक्षा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, ज्योति शेखावत, रीना खेतान, प्रियंका कुमारी, रिदिमा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons