LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

प्रेरणा शाखा ने छठ महापर्व को ले बाँटा साड़ी, कद्दू और पूजन सामग्री

कहा छठ महापर्व भारतीय संस्कृति का अनूठा उदाहरण

कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा के तत्वाधान में मंगलवार को जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। शाखा की अध्यक्ष काजल गुप्ता, सचिव ममता बंसल तथा कार्यक्रम की परियोजना निदेशक रिद्धिमा अग्रवाल एवं प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि प्रेरणा शाखा का उद्देश्य समाज सेवा है और समाज सेवा करके काफी सुकून मिलता है। छठ व्रत पर पहली बार महिलाओं के बीच साड़ी पूजन सामग्री एवं कद्दू सूप उपलब्ध कराया गया।
कहा कि छठ पर्व प्रकृति और मानव के बीच कड़ी को स्थापित करता है। घर से छठ तालाब तक लोक सरोकार और मेल मिलाप का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। पूजन में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री प्रकृति के अनुकूल व समाज को जोड़ने वाली होती है। छठ मैया के गीत भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत होते हैं और समाज का हर तबका इसमें बिना अमिरी गरीबी के बीच जुड़ता है जो अपने आप में भारतीय संस्कृति का एक अनूठा उदाहरण है और साक्षात भगवान का दर्शन इसी छठ में सूर्य की लालिमा में नजर आता है। इस कार्यक्रम में कृतिका मोदी एवं ज्योति शेखावत भी सम्मिलित थीं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons