LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैम्प में अब तक हुए 34 लोगों की सर्जरी

  • कैम्प को सफल बनाने में जुटे है रोटरी के पदाधिकारी व सदस्य

गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी कैंप के चौथे दिन मंगलवार को अमेरिका के वर्जीनिया यूनिवर्सिटी से आए विश्व प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ० टॉम गैम्पर डॉ० जोनाथन ब्लैक, डॉ० ब्रेंट डीबोर्ज, डॉ०सहनोन कुरुविला सहित 18 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम के द्वारा 9 लोगों की प्लास्टिक सर्जरी की गई। कैम्प में रोटरी अध्यक्ष डॉ आजाद, सचिव अमित गुप्ता, सुभाष घोष सहित अन्य रोटेरियन के देख रेख में कटे होठ व तालु के साथ जलने से विकृत हुए अंगों की सर्जरी की जा रही है। अब तक कैंप में कुल 34 लोगों की प्लास्टिक सर्जरी की जा चुकी है।

कैम्प के दौरान उपस्थित रोटरी अध्यक्ष डॉ आजाद व रोटेरियन सुभाष घोष ने बताया कि विगत कई वर्षों से रोटरी द्वारा इस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूर्व से चयनीत लोगों की सर्जरी की जाती है।

कैंप को सफल आयोजन में कैंप संयोजक प्रदीप डालमिया, सुभाष घोष, राजेश जालान, मनीष केडिया, नवीन सेठी, प्रमोद कुमार, उत्तम दत्ता, शरद रुंगटा, दिलीप जैन, चरणजीत सिंह, डॉ तारकनाथ देव, डॉ विनय गुप्ता, डॉ शीतल गौरीसरिया, शंभू जैन सहित अन्य रोटेरियन योगदान दें रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons