LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गावां स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर किया गया मॉकड्रिल

  • सभी लोगों को सर्तक रहने की दी गई सलाह

गिरिडीह। गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड 19 के नए वेरिएंट के आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र में कैसे रखना है व किस प्रकार से उनका इलाज करना है उसका मॉकड्रिल किया गया।

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सभी सतर्क रहें व इससे बचाव के नियमों का पालन करें। साथ ही सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड़ में रहने का निर्देश दिया गया है। सीएचसी में कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन की सुविधा उपलब्ध है जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

मौके पर डॉक्टर हबीबुल्लाह खान, डॉक्टर काजिम खान, बीपीएम प्रमोद बरनवाल, रंजन कुमार, सुरेश तिवारी, दीपक कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons