डॉक्टर्स डे पर आईएमए ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
- कई चिकित्सकों ने शिविर में लिया भाग, किया रक्त संग्रह
गिरिडीह। डॉक्टर्स डे के मौके पर सोमवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में गिरिडीह आईएमए की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर की शुरुवात सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा और आईएमए जिला अध्यक्ष डॉक्टर विद्या भूषण ने दीप जलाकर किया। वहीं शिविर में जिले के कई चिकित्सकों व मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के प्रतिनिधियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और रक्तदान किया। इस क्रम में डॉक्टर बीएमपी राय, सर्जना शर्मा, कुलदीप नारायण, शीला वर्मा, डॉ अशोक कुमार समेत कई चिकित्सकों ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ विद्या भूषण ने कहा कि डॉक्टरर्स डे का दिवस मनाना, रक्तदान शिविर से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। इस दौरान उन्होंने सभी चिकित्सकों को डाक्टर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी चिकित्सक मानवसेवा में ओर भी बेहतर ढंग से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।