LatestNewsझारखण्ड

गिरिडीह के बराकर नदी में पानी के तेज बहाव में नाबालिग बहा

गिरिडीहः
गिरिडीह-धनबाद रोड स्थित बराकर नदी में गुरुवार की दोपहर 12 वर्षीय नाबालिग नहाने के क्रम में बह गया। नदी में बहे नाबालिग का देर शाम तक मिलने की कोई सूचना नहीं थी। परिजनों समेत ग्रामीण नाबालिग को तलाशने में लगे हुए थे। जानकारी के अनुसार बराकर नदी में करीब 13-14 फीट पानी रहने के कारण नाबालिग की तलाशी में लगे लोगों को भी परेशानी उठाना पड़ रहा था। क्योंकि मूषलाधार बारिश के बीच नाबालिग को तलाशा जा रहा था। जानकारी के अनुसार बराकर नदी में बहे नाबालिग की पहचान सदर प्रखंड के जसपुर के चुंगलो गांव निवासी दीपक सिंह के बेटे के रुप में किया गया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग अपने दोस्तों के साथ बराकर नदी में नहाने गया था। नहाने के क्रम में नदी के तेज बहाव ने उसे खींच लिया। इसके बाद वह गहरे पानी में डूबता चला गया। इस बीच दोस्तों ने उसके बहने की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को दिया। जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण भी नदी पहुंचे। जहां उसे तलाशा जा रहा है। इस बीच जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंच चुकी थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons