तृतीय जिला स्तरीय योगासना स्पोर्ट प्रतियोगिता में शामिल हुए दो सौ प्रतिभागी, दिखाई प्रतिभा
- बीएनएस रहा प्रथम स्थान पर तो कार्मेल दूसरे व गुरुनानक तीसरे स्थान पर
गिरिडीह। गिरिडीह जिला योगासना संघ की ओर से शहर के आईसीआर रोड स्थित श्री श्याम सेवा समिति मंदिर में तृतीय जिला स्तरीय योगासना स्पोर्ट का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के विभिन्न स्कूलों से 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। स्पोर्ट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उद्योगपति अमरजीत सिंह सलूजा, विशिष्ठ अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर किया गया।
मौके पर जिले के विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक योगासन का प्रदर्शन किया। इस दौरान सबसे अधिक पदक जीत कर बीएनएस डीएवी स्कूल प्रथम स्थान पर रही। वहीं कार्मेल इंग्लिश स्कूल द्वितीय व श्री गुरुनानक विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जितने वाले सभी खिलाड़ी आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका रांची से आए बबलू महतो, ऋषि रंजन, सुजीत कुमार, राहुल कुमार ने अपना योगदान देते हुए बिना किसी विवाद के प्रतियोगिता को सफल बनाया। वहीं प्रतियोगिता को सफल बनाने में गिरिडीह जिला योगासना संघ के मुख्य संरक्षक राजेश जालान, जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव अनीता ओझा, कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार, सदस्य मुक्ता देवी, आकाश कुमार स्वर्णकार, रोहित राय, शशिकांत विश्वकर्मा, दयानंद जायसवाल, रोहित कुमार, नितेश कुमार, संजीत कुमार का अहम योगदान रहा।