LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के डुमरी के प्रवासी मजदूर की मलेशिया में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गिरिडीहः
प्रवासी मजदूरों की मौत मामले में जनप्रतिनिधी खामोश है। तो दुसरी तरफ सप्ताह से 10 दिनों में गिरिडीह के प्रवासी मजदूरों की मौत हो रही है। शुक्रवार को ही एक और प्रवासी मजदूर की मौत मलेशिया में हुआ। इस दौरान जानकारी मिली, तो प्रवासी मजदूरों को लेकर काम करने वाले समाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली भी मृतक मजदूर के घर पहुंचे, और परिजनों से मुलाकात किया। जानकारी के अनुसार जिले के डुमरी प्रखंड के मंगलू आहार गांव के 28 वर्षीय प्रवासी मजदूर चेतलाल महतो की मौत शुक्रवार की सुबह मलेशिया में ट्रांसमिशन लाईन में काम के क्रम में हो गया। जबकि घटना से चंद घंटे पहले ही मृतक चेतलाल ने वीडियो कॉलिंग में परिवार के सदस्यों से बातचीत तक किया था। लेकिन दोपहर बाद अचानक चेतलाल के पिता और मंगलू आहार गांव निवासी भीखन महतो समेत मृतक की पत्नी सुमा देवी और दोनों बच्चें सागर और बेटी सपना को सूचना मिला कि चेतलाल महतो की मौत हो गई। हालांकि मौत हुआ कैस, यह तो फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया है। लेकिन दोपहर बाद मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद समाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली भी प्रभावित परिजनों से उनके घर पहुंच कर मिले। समाजिक कार्यकर्ता ने राज्य सरकार से प्रभावित परिवार को आर्थिक सहयोग देने का मांग किया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons