एआईएचएम कैम्पस में रजिस्ट्रेशन व वैक्सीनेशन का लाभ उठा रहें लोग
- सहयोग चैरिटेबल सोसाईटी और हैल्प फाउंडेशन द्वारा लगाया है शिविर
- जिला परिषद के उपाध्यक्ष कामेशर पासवान ने शिविर में पहुंचकर की सराहना
गिरिडीह। अशोका इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैम्पस में सहयोग चैरिटेबल सोसाईटी और हैल्प फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शिविर के दौरान जारी वैक्सीनेशन कैम्प काफी अच्छा रहा। 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए वेक्सिनेशन का तीसरा दिन है और तीसरे दिन भी इस कैम्प में लक्षित लक्ष्य को प्राप्त किया गया। शनिवार को 18 से 44 आयु वर्ग के काफी संख्या में लोगों ने वैक्सीनेशन का लाभ लिया।
ज्ञात हो कि शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक लक्ष्य के केंद्र के रूप में यह स्थल चिन्हित हुआ है। अशोका मैंजमेंट काॅलेज की टीम और केंद्र को संचालित करनेवाली संस्था सहयोग चैरिटेबल सोसाइटी अपनी प्रेरक संस्था हैल्प फाउंडेशन के सहयोग से कोविड टीकाकरण में आ रही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की समस्या को समझते हुए व्यापक व जमीनी स्तर पर झुग्गी झोपड़ी वाले क्षेत्रो के लोगों के लिए निःशुल्क निबंधन अभियान भी चला रही है। जिससे सदर अस्पताल द्वारा दिये गए लक्ष्य का लगभग शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा होता रहा है।
वैक्सीनेशन के तीसरे दिन जिला परिषद के उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान भी निबंधन के लिए शिविर में पहुंचे उनके साथ भाजपा नेता संजीत सिंह एवं राजेश दास भी मौजूद थे। शिविर में काॅलेज प्रबंधन की ओर से बबलू भारद्वज, एआईएचएम के मुख्य सलाहकार अमित कुमार एवं निबंधन अभियान के संयोजक एवं हैल्प फाउंडेशन के सचिव रितेश चन्द्र ने संयुक्त रूप से बुके देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उपाध्यक्ष कामेशर पासवान ने टीकाकरण और शिविर में की गई व्यवस्था की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।