मनरेगा संघ ने बीडीओ के खिलाफ खोला मोर्चा, सीओ को ज्ञापन देकर लगाए कई आरोप
- एक जुलाई से धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी
गिरिडीह। मनरेगा संघ के प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र साव की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्रवाला उच्च विद्यालय के प्रांगण में बैठक हुई। बैठक के बाद उपेंद्र साव के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ अंचल कार्यलय में सीओ अखिलेश प्रसाद को आगामी एक जुलाई को धरना प्रदर्शन करने को लेकर ज्ञापन सोपा गया।
आवेदन के माध्यम से कहा कि तिसरी मुख्यालय में बीडीओ द्वारा पांच माह पूर्व से ही मनरेगा मजदूर संघ, लाभुको को तंग करना एवं शोषण किए जाने को लेकर बीडीओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया था। धरना स्थल पर बीडीओ ने आश्वाशन दिया था की वे अपने कार्यशेली में सुधार लायेंगे, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। इस दौरान आवेदन में मनरेगा सहित कई योजनाओं में कमीशन लेने का भी जिक्र किया गया है। संघ के अध्यक्ष उपेंद्र साव ने कहा कि बीडीओ के खिलाफ जिला उपायुक्त एवं झारखंड सचिव को आवेदन दिया गया है। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को बाध्य हुए है।
मौके पर रवि यादव, राजू कुमार, राजेश कुमार, अजय तुरी, गिरधारी यादव, नितेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।