भाजपा कार्यकर्ता अनिल यादव के हत्यारे को पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटो में किया गिरफ्तार
- घटना के बाद एसपी ने टीम को किया एक्टिव, सरिया ब्लॉक का बड़ा बाबू बैजू रविदास निकला हत्यारा
गिरिडीह। भाजपा कार्यकर्ता सह जमीन कारोबारी अनिल यादव हत्या मामले की गुत्थी को पुलिस ने घटना के महज कुछ घंटों में ही सुलझाते हुए हत्यारोपी सरकारी कर्मचारी बैजू रविदास को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने लाश को ठिकाने लगाने में उपयोग हुए सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर व हत्या में उपयोग होने वाले धारदार हथियार को भी जप्त लिया है। जल्द ही एसपी दीपक कुमार शर्मा प्रेसवार्ता कर मामले का उद्भेदन कर सकते है। हत्या का कारण जमीन को लेकर पैसे का लेन देन बताया जा रहा है। आरोपी बैजू सरिया प्रखंड कार्यालय में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत है और वह मूल रूप से खुखरा के बरियारपुर का रहने वाला है। बैजू वर्तमान में पचम्बा थाना क्षेत्र के अलकापुरी 28 नंबर मुहल्ले में ही रहता था और वह मृतक अनिल यादव का पड़ोसी भी था।
जानकारी के अनुसार बैजू ने अनिल की हत्या मोहल्ले में ही की थी। हत्या करने के बाद शव को प्लास्टिक से बांधा गया और फिर उसे कार में लादकर पीरटांड थाना इलाके के पालगंज खेताडाबर सड़क में खुखरा मोड़ के पास फेंक दिया गया। विदित हो कि मंगलवार को पीरटांड थाना क्षेत्र के पालगंज-खेताडाबर रोड पर एक शख्स की लाश प्लास्टिक में बंद मिली थी। जिसकी जांच होने पर मृतक की पहचान पचम्बा थाना क्षेत्र के अलकापुरी 28 नंबर के रहने वाले अनिल यादव के रूप में हुई थी। अनिल भाजपा कार्यकर्ता होने के साथ जमीन कारोबारी भी था।
भाजपाईयों ने किया प्रदर्शन
इधर अनिल की हत्या की सूचना मिलते ही भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, चुन्नूकांत, नुनूलाल मरांडी, महादेव दुबे, मिथुन चन्द्रवंशी सहित पार्टी के के कई नेता और कार्यकर्ता पहले सदर अस्पताल पहुंचे और फिर टॉवर चौक पर आकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी पुलिस से हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
एसपी ने गठित की थी विशेष टीम
घटना के बाद एक ओर जहां भाजपा कार्यकताओं ने टॉवर चौक जाम कर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने रात में ही एक विशेष टीम का गठन किया था। डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार की अगुवाई में टीम बनाई गई टीम में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, पचम्बा इंस्पेक्टर मंटू कुमार के अलावा पीरटांड़ तथा मधुबन थाना प्रभारी शामिल थे। इस टीम के साथ टेक्निकल टीम को भी शामिल किया गया था। जिसके सहयोग से रात में ही पुलिस आरोपी को दबोच लिया था।