LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता सूची को लेकर हुई बैठक

  • बीएलओ को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

कोडरमा। अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के संचालन हेतु समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सुपरवाइजर व बीएलओ से मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त किये। एसडीएम श्री कुमार ने अधिक से अधिक युवा एवं नये मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु फॉम-6 एकत्रित करें। सुपरवाइजर व बीएलओ को डोर टू डोर अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देश दिये। सुपरवाइजर को मतदान केंद्रवार भ्रमण करते हुए फॉम-6 एकत्रित करने का निर्देश दिया गया।


एसडीएम श्री कुमार ने निर्देश दिया कि वैसे मतदाता जिनकी किसी कारणवंश मृत्यु हो गयी है, मतदाता जिनका दो स्थानों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज है और प्रवासी मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उनका नाम मतदाता सूची से हटाना सुनिश्चित करें। एसडीएम श्री कुमार ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को कहा कि जिनकी 18 वर्ष हो चुकी है, उन सभी लोगों का बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ना निश्चित करें। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जयपाल सोय व सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons