LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

तिसरी थाना में शांति समिति की बैठक, थानेदार ने कहा प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी देने पर कार्रवाई तय

तिसरीः
तिसरी प्रखंड के थाना परिसर में शनिवार को बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में बकरीद पर्व के अवसर पर शांति समिति की बैठक हुआ। बैठक में मुख्य रूप से इंस्पैक्टर पास्कल टोप्पो व तिसरी थाना प्रभारी संजय नायक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बीडीओ मनीष कुमार ने कहा बकरीद पर्व में शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। वही इंस्पैक्टर पास्कल टोप्पो ने समिति के प्रतिनिधियों से उनके राय सुना। और जनहित में बढ़ते गर्मी को देखते हुए कहा की हर व्यक्ति प्रति कम से कम दो पौधा जरूर लगाएं।
थाना प्रभारी संजय नायक ने कहा गलत अफवाह फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। त्योहार को शांति पूर्ण रूप से मनाए, क्याोंकि हर इलाके में तैनाती रहेगी। और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। थाना प्रभारी ने कड़े शब्दों में कहा कि किसी सूरत में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बाना दिया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। इधर बैठक में एसआई रोशन कुमार, एएसआई संजय टुडू, मुखिया पिंकेश सिंह, जिला परिषद सदस्य रामकुमार रावत, चंदोरी मुखिया प्रतिनिधी राजकुमार दयाल, रविन्द्र पंडित, मो मुस्तकिम, कादर खान, समाजसेवी सुनील यादव, पूर्णचंद्र गुप्ता, एसआई बुद्धदेव उराव समेत कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons