गिरिडीह के तिसरी थाना पुलिस ने अवैध शराब से लोड हुंडई कार को किया जब्त
गिरिडीहः
गिरिडीह के तिसरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर शाम अवैध शराब से लोड हुंडई वर्ना गाड़ी को जब्त किया है। तिसरी थाना पुलिस ने देर शाम थांबा चाौक में वाहन जांच अभ्यिान के दौरान हुडंई कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के स्टॉक को जब्त किया। हालांकि ये स्पस्ट नहीं हुआ है कि जब्त ब्रांडेड शराब के स्टॉक असली है या नकली। लिहाजा, जब्त शराब के स्टॉक का जांच किया जा रहा है। वहीं पुलिस को देखते हुए वाहन चालक भागने में सफल रहा। देर शाम एसडीपीओ नीरज कुमार और तिसरी थाना प्रभारी ने पूरी जानकारी दिया। जानकारी के अनुसार कार्रवाई एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता मिला। हुंडई वरना चार पहिया वाहन अवैध अंग्रेजी शराब लेकर मंडरो से तिसरी थाना क्षेत्र होते हुए बिहार की ओर ले जाया जा रहा है। और इसी सूचना के आधार पर थाना प्रभारी संजय नायक के नेतृत्व में शनिवार की देर शाम थांबा चाौक के खिजुरी नदी के पास पहुंचे। गिरिडीह की ओर से तेज गति में एक वाहन आ रहे को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देखते हुए अवैध शराब लोड वाहन फरार होने का प्रयास किया। जिसे थांबाचक स्थित चेक नाका के पास रात्रि गस्ती कर रही पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग कर रहा देख अवैध शराब माफिया वाहन चालक छोड़कर भाग गया। वाहन में र्स्टलिंग कंपनी का अलग-अलग साईज के शराब के स्टॉक रखे हुए थे। जिसे जब्त कर लिया गया।