LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

सेवा ही संगठन कार्यक्रम कर गिरिडीह के भाजपा कमेटी ने मोदी सरकार के कार्यकाल की मनाई खुशी

मोदी सरकार की उपलब्धियों में कोरोना के खिलाफ जीतने वाली जंग भी शामिलः रवीन्द्र राय

गिरिडीहः
मोदी सरकार के कार्यकाल के सात साल पूरे होने को लेकर गिरिडीह भाजपा कमेटी ने रविवार को कई कार्यक्रम का आयोजन किया। वह भी पूरी सादगी और कोरोना प्रोटोकाल के नियमों के साथ। सेवा ही संगठन कार्यक्रम के दौरान किसान मोर्चा के जिला संयोजक दिलीप वर्मा के नेत्तृव में जहां पांडेयडीह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के नेत्तृव में शहर के टावर चाौक में ही गरीबों और मजदूरों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। पांडेयडीह में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने पूर्व सांसद रवीन्द्र राय के साथ जिलाध्यक्ष महादेव दुबे और किसान मोर्चा के संयोजक दिलीप वर्मा भी शामिल हुए। शिविर में भाजयुमो, किसान मोर्चा के करीब 20 से अधिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने वालों में शहर के कोरोना यौद्धा रहे मिथुन चन्द्रवंशी समेत कई युवाओं ने रक्तदान किया। इधर पूर्व सांसद ने कहा कि मोदी सरकार के सात साल के सफल कार्यकाल के बलबूते ही अब तक देश ने कई क्षेत्रों में महत्पूर्ण उपलब्धि हासिल किया। इन उपलब्धियों की सूची में कोरोना के खिलाफ छेड़ी गई लड़ाई भी शामिल रहा। सात साल के सफल कार्यकाल का जश्न मनाने के बजाय भाजपा ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम चला रही है। और एक-एक व्यक्ति तक पहुंचने के प्रयास में है।


इधर पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के नेत्तृव में ही पहले टावर चाौक में गरीबों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक शाहाबादी ने भी कहा कि कोरोना के खिलाफ जिस प्रकार की लड़ाई ने मोदी के नेत्तृव में देश जीतने के प्रयास में है। वह अभूतपूर्व है। इसके बाद पार्टी के संदीप डंगाईच, हरमिंदर सिंह बग्गा, हब्लू गुप्ता, दीपक शर्मा, दीपक स्वर्णकार समेत अन्य कार्यकर्ता शहर के झिंझरी मुहल्ला, शिवपुरी काॅलोनी समेत कई इलाकों में भोजन के पैकेट का वितरण किया। इस दौरान भाजपा नेता संतोष गुप्ता ने भी जरुरतमंदो के बीच माॅस्क और सैनेटाईजर का वितरण किया। तो सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव भी ग्रामीण इलाकों में लोगों से कोरोना के प्रति सर्तकता बरतने का सुझाव दिया। और ग्रामीणों के बीच सैनेटाईजर के साथ माॅस्क का वितरण किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons