जिला खेल संचालन समिति की हुई बैठक
एसडीएम ने जिला में खेल क्षेत्र में कार्य करने का दिया निदेश
कोडरमा। समाहरणालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खेल संचालन समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम श्री कुमार ने खेल विभाग के द्वारा जिले में खेल क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त किये। उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा जिले में खेल प्रतियोगिता का आयोजन करना सुनिश्चित करेंगे। जिला में खेल के क्षेत्र में कार्य करने का निदेश दिये। इस मौके पर स्थापना उप समाहर्ता पारस यादव, जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Please follow and like us: