त्योहारों को देखते हुए एसडीएम के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च
- असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर: एसडीएम
कोडरमा। दुर्गापूजा सहित विभिन्न त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। आगामी दुर्गापूजा व चेहल्लुम त्योहार को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में कोडरमा नगर पंचायत अंतर्गत कोडरमा बाजार एवं झुमरी तिलैया नगर परिषद् अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक से लेकर झंडा चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी दुर्गापूजा व चेहल्लुम त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचे। त्योहार के दौरान हुड़दंग एवं उत्पात मचाने वालों व असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
बच्चा चोर व चोरी से संबंधित अफवाह पर ध्यान न दें: अनुमंडल पदाधिकारी
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि बच्चा चोर व चोरी से संबंधित अफवाह फैल रही है। किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें। अपने क्षेत्र में किसी अनजान व्यक्ति की जानकारी होने पर इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करें। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचल अधिकारी अनिल कुमार, थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर व पुलिस बल के जवान मौजूद थे।