जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक संपन्न
कोडरमा। जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक सोमवार को उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में जिले में तंबाकू नियंत्रण की दिशा में किये गये कार्यों के बारे में जिला स्वास्थ्य समिति (तंबाकू नियंत्रण इकाई) द्वारा जानकारी प्राप्त किया गया। उपायुक्त ने जिले में तंबाकू नियंत्रण हेतु संबंधित अधिकारियों को कोटपा-2003 के प्रावधानों के अनुरूप तंबाकू उत्पादों की बिक्री करनेवाले विक्रेताओ के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अधिकारियों को तंबाकू नियंत्रण की दिशा में तंबाकू नियंत्रण इकाई, कोडरमा द्वारा की गई प्रतिदिन की कार्रवाईयों से जिला प्रशासन को अवगत कराने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में हर माह बैठक करने का निर्देश दिया गया।
व्यापक प्रचार प्रसार की दी गई जिम्मेवारी
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केद्रों, पंचायत भवनों, प्रखंड कार्यालयों, सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों- उपकेंद्रों सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध से संबंधित बैनर व पोस्टर चिपकाने का कार्य करें। तंबाकू उत्पादों के सेंवन न करने से संबंधित व्यापक रुप से प्रचार प्रसार करें। उपायुक्त घोलप ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तंबाकू नियंत्रण को लेकर तंबाकू उत्पादों को बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान करने का भी निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त धारा-4 के तहत कोडरमा जिला को धूम्रपान मुक्त जिला बनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
कोरोना वायरस को लेकर गांव स्तर तक लोगों को करें जागरुक
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर उपायुक्त घोलप ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी त्यौहार को लेकर बाहरी व अन्य राज्यों से बहुत सारे लोगों का आवागमन होने की संभावना है, इस हेतु ग्राम व पंचायत स्तरीय समिति, सेविका, सहिया, एएनएम, प्रोएक्टिव सर्विलांस टीम के साथ बैठक कर उनका जानकारी प्राप्त करें। कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण अधिक देखने को मिला रहा है। इसके लिए हमे सतर्कता बरतने की जरुरत है। इसके लिए बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों का सैंपल कलेक्शन करने की बात कहा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों का कोविड जांच करने का भी निर्देश दिया। साथ ही अधिक से अधिक लोगों का ट्रूनेट व आरटीपीसीआर का सैंपल कलेक्शन करने की बात कहा साथ ही सरकार के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को माइकिंग करते हुए लोगों को कोविड हेतु जागरुक करने का निर्देश दिये।
एक्शन प्लान के अनुरुप टीकाकरण का मिला आदेश
बैठक में उपायुक्त रमेश घोलप ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस हेतु किये जा रहे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का समीक्षा किये। उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ ए.बी प्रसाद को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर किये जा रहे वैक्सीनेशन एक प्लानिंग के अनुरुप करने का निर्देश दिया गया। एक्शन प्लान बनाते हुए 60 से अधिक उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन करने के साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष के उम्र वाले वैसे बीमार लोगों का भी टीकाकरण करें, जिसमें हदृय रोग से संबंधित, कैंसर, किडनी लीवर, 10 वर्ष से अधिक मधुमेह बीमारी से ग्रासित, एड्स, कैंसर, सिरोसिश, अस्थमा, लिम्फोमा, ल्युकेमिया व विभिन्न बीमारियों से ग्रासित दिव्यांग इत्यादि शामिल है। इसके लिए बीमारी से ग्रासित लोगों को इलाज करने वाले चिकित्सक का पर्ची होना चाहिए। इस हेतु सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्य करें। सिविल सर्जन को टीकाकरण प्रक्रिया को लगातार मॉनिटारिंग करने का भी निर्देश दिया गया।
छात्र-छात्राओं को मिलेगा शत-प्रतिशत स्कॉलरशीप
उपायुक्त घोलप ने प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशीप को लेकर सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशीप के मामले में जो भी त्रुटियां हैं, उन्हें जांच करते हुए दुरुरत करें। शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशीप से अच्छाचित करें।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, डीएसपी संजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रमण, जिला परिवहन पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन, राज्य परामर्थी राजीव कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।