गिरिडीह के कोदमबरी चौक में मारुति और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की हुई मौत
गिरिडीह
गिरिडीह के हीरोडीह थाना इलाके के जमुआ कोडरमा मेन रोड स्थित कोडम्बरी चौक में बुधवार की सुबह मारुति वैन और बाइक के टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद चौक में कुछ देर के लिए रोड जाम के हालत बन गए। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद हीरोडीह थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गईं। और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। मृतक अक्षय कुमार यूपी का रहने वाला थाए और गिरिडीह में मजदूरी करता था। जानकारी के अनुशार मृतक बाइक सवार अक्षय कुमार बाइक से जमुआ की और जा रहा था। तो दूसरी तरफ मारुति वैन जमुआ की और से आ रहा था। इसी दौरान चौक में दोनो का टक्कर हुआ। जिसमे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
Please follow and like us: