युवती के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने के मुख्य आरोपी को गिरिडीह के बेंगाबाद थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में मेला देखकर घर लौट रही युवती के साथ दुष्कर्म के दौरान वीडियो बनाने के एक आरोपी अजय टुडु को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफल रही। जबकि दुसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है। लेकिन गिरफ्तार आरोपी अजय टुडु ने अपने उस साथी का पहचान पुलिस के समक्ष स्पस्ट कर दिया है। आरोपी अजय टुडु को पुलिस ने रविवार की सुबह उसके घर पहाड़पुर गांव से दबोचा। वहीं दुसरे दिन पीड़िता का मेडिकल कराया गया। जबकि सोमवार को उसका बयान कोर्ट में धारा 144 में दर्ज कराया जाएगा। लेकिन घटना के बाद शुक्रवार की शाम बेंगाबाद थाना को दिए आवेदन में पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दिया है कि वह देवघर की रहने वाली है और अपने मामा घर बेंगाबाद के गांव आई हुई थी। इसी दौरान गांव में शिवरात्रि का मेला लगा हुआ था। मेला देखकर घर लौटने में कुछ देर हो गया, इसके बाद वह घर लौटने लगी। लौटने के क्रम में ही अजय टुडु ने अपने एक दोस्त के सहयोग से उसे गांव के सूनसान इलाके में ले गया। और उसके साथ अजय ने ने दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी अजय का दोस्त पूरे घटना का मोबाइल में वीडियो बनाता रहा। जब वह हल्ला की, तो भागने के क्रम में पीड़िता को अजय व उसके दोस्त ने वीडियो वायरल करने की धमकी दिया। घटना के बाद वह किसी तरह घर लौटी, और परिजनों को मामले की जानकारी दिया। जबकि दुसरे दिन शनिवार की शाम को उसने थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ आवेदन दिया। इस बीच पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए देर रात ही केस दर्ज कर रविवार की सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लाई।