मृतक रउफ के परिजनों से माले नेता ने की मुलाकत, ग्रामीणों के साथ की बैठक
- इलाके में बढ़ते क्राइम को देखते हुए पुलिस चौकी बनाने की की मांग
गिरिडीह। माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा गुरुवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के परातडीह पहुंचे और बुधवार को हुई मो. रउफ की हत्या मामले की जानकारी लेते हुए उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई मांग की है। कहा कि जिला प्रशासन ने हत्या के बाद जगह-जगह छापामारी कर अपराधियों की तलाश कर रहे है।
मौके पर ग्रामीणों ने श्री सिन्हा के साथ बैठक करते हुए कहा कि इस इलाके में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है, पुलिस का पेट्रोलिंग भी न के बराबर है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के गुंडे आजकल मुफ्फसिल में डेरा जमाए रहते है। कहा कि प्रशासन को इस पर तत्काल पहल कर कार्रवाई करते हुए पुलिस पिकेट बनाने की मांग की। ताकि क्राइम को कंट्रोल किया जा सकें। मौके पर श्री सिन्हा ने मृतक की पत्नी को अनुबंध पर नौकरी देने की मांग की।