LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जेएसएलपीएस के गिरिधन महिला प्रोड्यूसर कंपनी का तीसरा आमसभा का हुआ आयोजन

  • डीसी ने किया कंपनी की महिलाओं के बीच पचास लाख का चेक वितरण

गिरिडीह। जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के गिरिडीह गिरिधन महिला प्रोड्यूसर कंपनी का तीसरा वार्षिक आमसभा गुरुवार को विवाह भवन में किया गया। आमसभा की शुरुवात डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, प्रोबिशनल आईएएस उत्कर्ष, जिला पर्षद की अध्यक्ष मुनिया देवी, डीडीसी शशिभूषण मेहरा, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, नाबार्ड के डीडीएम आशुतोष कुमार और एसबीआई के रीजनल प्रबंधक सलीम अहमद और कृषि अधिकारी सुरेंदर सिंह ने दीप जलाकर किया।

मौके पर डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि गिरीधन महिला प्रोड्यूसर कंपनी ने ग्रामीण इलाको की महिलाओं को सशक्त होने का एक रास्ता दिया है। जिसे महिलाएं बकरी पालन, गोपालन और कृषि क्षेत्र समेत कई और योजनाओं से जुड़ कर खुद को स्वालंबी बना सकती है। सरकार द्वारा महिलाओं को जेएसएलपीएस से मौका दिया जा रहा है। जबकि इसके लिए सरकार द्वारा बैंको से आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है। जेएसएलपीएस के गिरिधन महिला प्रोड्यूसर कंपनी के इस आम सभा को जिला पर्षद की अध्यक्ष मुनिया देवी, डीडीसी शशिभूषण मेहरा समेत कई अधिकारयों ने संबोधित किया। जबकि आम सभा के दौरान एसबीआई के कैश क्रेडिट स्कीम के तहत गिरिधन महिला प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़ी पांच हजार महिलाओं के बीच पचास लाख का चेक डीसी द्वारा वितरण किया गया।

आमसभा में गिरिडीह समेत धनबाद की एक दर्जन से अधिक समूह की महिलाओं को बकरी पालन, मुर्गी पालन और धान के बेहतर उत्पादन को लेकर डीसी समेत कई अधिकारियो ने प्रशस्ति पत्र और दर्री देकर सम्मानित किया। आम सभा को सफल बनाने में एसबीआई के रीजनल प्रबंधक विकास गुप्ता समेत रेसचे के कर्मियों की भूमिका खास रही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons