LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माले के जिला सचिव पूरन महतो ने गिरिडीह में की बैठक

  • 22 सितंबर को संयुक्त मोर्चा कन्वेंशन सफल करने को लेकर की चर्चा

गिरिडीह। भाकपा माले के गिरिडीह तथा गांडेय विधानसभा क्षेत्र के जिला कमिटी सदस्यों की एक बैठक गुरुवार को गिरिडीह में जिला सचिव पूरन महतो की अध्यक्षता में हुई। जिला सचिव बनने के बाद गिरिडीह में पहली बैठक में पहुंचे श्री महतो का जिला कमेटी सदस्यों ने स्वागत भी किया।

बैठक में आगामी 27 सितंबर के भारत बंद के मद्देनजर 22 सितंबर को होने वाले जिला स्तरीय संयुक्त मोर्चा के कन्वेंशन को सफल करने का निर्णय लिया गया। इस कन्वेंशन में किसान आंदोलन को समर्थन कर रहे सभी राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के अलावा अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव पूरन महतो ने कहा कि, किसान आंदोलन के 10 माह पूरे होने को हैं। मोदी सरकार ने काले कृषि कानून लाकर कृषि क्षेत्र को कंपनियों के अधीन करने की साजिश रची है। किसान इसे मानने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि इससे उनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा।

आगामी 2-3 अक्टूबर को रामगढ़ में होने वाले पार्टी के राज्य सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि चुनाव पर भी जिला सचिव ने गिरिडीह, बेंगाबाद तथा गांडेय प्रखंडों के लिए जरूरी निर्देश दिए। 23 सितंबर को गिरिडीह, 24 को बेंगाबाद तथा 25 सितंबर को गांडेय प्रखंड से प्रतिनिधि चुनाव समय निर्धारित किया गया।

बैठक में जिला सचिव के अलावा राज्य कमिटी सदस्य राजेश कुमार यादव, राजेश सिन्हा, पप्पू खान, प्रीति भाष्कर, मेहताब अली मिर्जा तथा शिवनंदन यादव मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons