LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माले व किसान महासभा ने किया जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

  • जमीन विवाद सहित कई प्रकार समस्याओं को लेकर पहुंचे ग्रामीण
  • पूर्व विधायक ने अंचल व प्रखंड कार्यालय में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण की मांग
  • मांग पूरी नही होने पर धेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन की दी चेतावनी

गिरिडीह। तिसरी में भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन तिसरी हाई स्कूल के प्रांगण में किया गया। जनसुनवाई में विभिन्न पंचायतों के दर्जनांे पीड़ितों ने अपनी जमीन सबंधी फरियाद सुनाया और न्याय की गुहार लगाई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे।

कार्यक्रम में प्रखंड के तिसरी, गुमगी, चंदौरी, मंसाडीह, लोकाय आदि कई गांव के सैंकड़ांे ग्रामीण मौजूद थे। लोगों ने बताया कि जमीन विवाद, वृद्धा पेंशन, पीएम आवास, मनरेगा के तहत गाय शेड आदि के लिये मुख्यालय का चक्कर काट रहे है। किसी भी गरीब व असहाय लोगांे की फरियाद अधिकारी नही सुन रहे है। जिससे संबंधित आवेदन पूर्व विधायक राजकुमार यादव को सौपी गई है।

कार्यक्रम के पश्चात मुख्यालय पहुंचकर श्री यादव ने अंचल व ब्लॉक कार्यालय में गरीबो की समस्या निदान शीघ्रता से करने की आवाज उठाई। हालांकि बीडीओ ओर सीओ नही रहने पर कार्यालय को ग्रामीणों का आवेदन दिया गया।
श्री यादव ने कहा कि तिसरी प्रखण्ड के मनसाडीह पंचायत में पूर्व नक्सली गंदौरी रविदास द्वारा दलित परिवारों का लगभग 20 एकड़ जमीन हड़प लिया गया और यहां तक की जमीन का मूल कागजात भी जब्त करके रख लिया है। अंचल अधिकारी मामले की अविलंब जांच कर कार्रवाई करें। अन्यथा दशहरा के बाद मुख्यालय के बाहर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा जनविरोधी सरकार है, किसानों के आन्दोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा देश की परिसंपत्तियों को बेचने पर आमादा है। काले कृषि कानून लाकर अम्बानी और अडानी की दलाली करने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। हत्यारी और लुटेरी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कमर कसकर आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा।

कहा कि मनरेगा के पशु शेड में विधायक बाबुलाल मरांडी के अनुशंसा कर अपने कार्यकर्ताओं को लाभ दिलाने का काम कर रहे है। जबकि मनरेगा एक्ट के अनुसार पशु शेड आम सभा कर गरीब व असहाय लोगों को मिलनी चाहिये। लेकिन यहां मोटी रकम लेकर अधिकारी मनमानी कर रहे है। मनरेगा ऐक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शासन और प्रशासन बेलगाम हो गये है।

बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष बालेश्वर यादव एवं संचालन उपेंद्र शर्मा ने किया। मौके पर जिला कमिटी सदस्य मुन्ना राणा, इंनौस प्रखण्ड सचिव धर्मेन्द्र यादव, मंटू शर्मा, भोला साव, बालेश्वर यादव, उपेंद्र शर्मा, राजकुमार दयाल, प्रकाश यादव, राजेन्द्र यादव, मदन यादव, सनाउल्लाह अंसारी, कमलेश यादव, राजेश यादव, मुकेश तुरी, धोबी रविदास, लालू राय, यूसुफ अंसारी, विजय यादव, रामजीत मुर्मू, राजकुमार यादव, आलोक यादव, विकास यादव, बबुआ हांसदा, जीतन रविदास, कौशल्या देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons