पीएफ व समय पर मानदेय नही मिलने से कर्मी परेशान
- नही हो रही है शहर की सफाई, इसके लिए नगर निगम है दोषी: राजेश सिन्हा
गिरिडीह। नगर निगम के अंतर्गत आकांक्षा के सफाई कर्मी को पीएफ नहीं मिल रहा है जबकि पैसे आधा का जमा हो रहा है, जिनका जमा नहीं हो रहा है उसके लिए माले ने 45 दिन का अल्टीमेटम दिया था। वहीं कुछ लोगों का अब तक मासिक भुगतान नहीं हुआ है। जिससे कर्मी परेशान है और वे कभी श्रम विभाग तो कभी पीएफ़ ऑफिस का चक्कर काटने को मजबूर है। माले के गिरिडीह विधानसाभ प्रभारी राजेश सिन्हा और माले नेता ने उज्जवल साव ने श्रम अधीक्षक से इस बाबत बात कर जल्द ही समस्या से निजाद दिलाने की मांग की है।
बताया कि श्रम अद्यिक्षक ने नगर निगम और आकांक्षा का एग्रीमेंट निकलवाने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। तत्काल मजदूरों को कहा गया है कि श्रम विभाग से रजिस्ट्रेशन करवा लें और सरकारी सुविधा का लाभ उठाये।
श्री सिन्हा ने कहा कि सफाई अभियान जिस प्रकार जरूरी है उसी प्रकार सेलेरी और पीएफ जरूरी है। कंर्मी मजबूरी में हड़ताल पर जाते है। माले नेता उज्ज्वल साव ने कहा कि सरकार बदल गई है लेकिन कार्य शैली में कोई बदलाव नही आया है। कहा कि माले मजदूरों के साथ है।
……………………………………….