कुल देवी मां मथुरासिनी के वार्षिक पूजन को लेकर शहर में निकाली भव्य शोभा यात्रा
- सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल, निकाली गई देवी देवताओं की झांकी
गिरिडीह। गिरिडीह माहुरी नवयुवक समिति ने कुलदेवी मां मथुरासिनी के वार्षिक पूजन महोत्सव को लेकर मंगलवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शहर के भंडारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास से निकली भव्य शोभा यात्रा में माहुरी समाज के युवकों के साथ-साथ महिलाएं, युवतियां शामिल हुए। गाजे बाजे के साथ निकले इस शोभा यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभा यात्रा में शामिल समाज के लोग हाथों में भगवा ध्वज लेकर मां मथुरासिनी के जयकारे भी लगाते हुए चल रहे थे।

शोभा यात्रा में जहां कई देवी देवताओं की झांकी को शामिल किया गया था। वहीं भजनों की अमृतवर्षा भी की जा रही थी। यह शोभा यात्रा माहुरी छात्रावास से निकलकर शहर के कई चौक-चौराहो से भ्रमण करते हुए वापस माहुरी छात्रावास पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहो पर पेयजल और शरबत की व्यवस्था की गई थी। वही शोभायात्रा में शामिल भक्तों पर कई स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई।

शोभा यात्रा में डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, भाजपा नेत्री पूनम प्रकाश, शालिनी वैशखियार, माहुरी समाज के सिद्धांत कधवे, सुमित कुमार, हबलू गुप्ता, आरती गुप्ता, अमित कंधवे सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।