LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गैर मजरूआ खास, बकाश्त, बंदोबस्त जमीन का ऑनलाइन इंट्री कर रसीद निर्गत करने की मांग को लेकर किसान मंच करेगी सत्याग्रह

  • बैठक कर तैयारी को लेकर की चर्चा, सरकार और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी

गिरिडीह। गैर मजरूआ खास, बकाश्त, बंदोबस्ती एवं भूदान से हासिल जमीन का ऑनलाइन इंट्री कर लगान रसीद निर्गत करने की मांग को लेकर आगामी 25 अप्रैल से किसान मंच सत्याग्रह पर बैठने जा रही है। जिसकी तैयारी को लेकर किसान मंच ने मंगलवार को झंडा मैदान किसान पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान किसान पंचायत में काफी संख्या में किसान शामिल हुए और झारखंड सरकार के साथ साथ भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

किसान पंचायत को संबोधित करते हुए किसान मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 2019 के विधानसभा चुनाव में बड़े बड़े होर्डिंग बैनर लगाकर जनता से वादा किया था कि झामुमो की सरकार बनी तो किसानों के गैर मजरुआ जमीन का लगान रसीद निर्गत किया जाएगा। लेकिन सत्ता में आते ही गैर मजरूआ जमीन का लगान रसीद निर्गत करना तो दूर की बात है रैयती जमीन का भी ऑनलाइन रसीद निर्गत कराने में भी आफत हो गया है। जमीन का ऑनलाइन इंट्री के लिए मोटी रकम घूस के रूप में मांगी जाती है। कहा कि अंचल अधिकारी को जहां जिला प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष के माननीय भी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं ताकि जिला प्रशासन से उनका याराना बना रहे। कहा कि हम किसान सत्याग्रह से इतनी शक्ति पैदा करेंगे कि विपक्ष को हमारी आवाज बनने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।


किसान पंचायत में तिसरी अंचल अध्यक्ष दासो मुर्मू, उपाध्यक्ष ब्रम्ह देव राय, महासचिव बैजून मुर्मू, कुदरत अली, खुशबू देवी, देवरी अंचल अध्यक्ष अन्ना मुर्मू, बेंगाबाद के पंचायत समिति सदस्य देवकी नंदन यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्या, बसंती देवी, बेंगाबाद अंचल अध्यक्ष नबी अंसारी, गिरिडीह अंचल अध्यक्ष हदीश अंसारी, मौजा कमिटी अध्यक्ष छत्रधारी सिंह, हेमलाल सिंह, पुरन सिंह, शनिचर टुडू, परशुराम, गोने टुडू, वर्मा, अब्दुल अंसारी, अरविंद कुशवाहा, रुपिया सोरेन, शिवम बास्के, गुलाम मियां, बासुदेव मरांडी, पप्पू कुमार यादव, देबू यादव, नारायण महतो, दिलीप यादव, रोहित तुरी, बिशुन मरांडी, दासो हांसदा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons