LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

शादी का समान लेने जा रहे आदिवासी युवक का गिरिडीह-धनबाद रोड में सड़क हादसे में मौत

गिरिडीहः
शादी का समान लेने जा रहे आदिवासी युवक की मौत रविवार को गिरिडीह-धनबाद मेन रोड के ताराटांड थाना क्षेत्र के बुटबरिया मोड़ के समीप हो गया। मृतक के स्कूटी के एक हुंडई कार ने स्कूटी को पीछे से ठोकर मार दिया। इसे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सड़क हादसे में हुए मौत के बाद आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पहुंची। स्थानीय लोग मृत युवक को ताराटांड सामुदायिक स्वास्थ पहुंचाने के प्रयास में थे। लेकिन ताराटांड थाना पुलिस ने जब उसके शरीर का जांच किया। तो पता चला कि उसकी मौत हो गई। इस दौरान ताराटांड थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद कुछ पल के दोनों और जाम लगा। और वाहनों की लंबी कतार लग गई। मृतक की पहचान ताराटांड थाना क्षेत्र के बदगुंदा टोला के धावाटांड गांव निवासी गोपीन किस्कू के रुप मंे किया गया। जानकारी के अनुसार मृतक गोपीन किस्कू के घर में शादी था। शादी का समान लेने के लिए ही वह रविवार को गिरिडीह आ रहा था। लेकिन गिरिडीह आने के क्रम में यह घटना हुआ। जिसमें उसकी मौत हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को भी दिया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons