LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

अवैध माइका खादान मंे मजदूरों की मौत पर माकपा ने जताया शोक

उच्च स्तरीय जाँच की मांग

कोडरमा: जिला मुख्यालय से सटे फुलवरिया के पास माइका के अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से चार लोगों की मौत पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने दुख जताते हुए शोक व्यक्त किया है। सीपीएम नेता संजय पासवान और असीम सरकार ने बयान जारी कर घटना की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है। माकपा नेताओं ने अपने बयान में कहा कि वन विभाग और प्रशासन की मिलीभगत से जिले के जंगलों मंे दर्जनों अवैध माइका खादान संचालित हो रहा है। आये दिन घटनाएं हो रही है और गरीब मजदूरों की जान जा रही है।
जिला प्रशासन के नाक के नीचे फुलवरिया से सटे घटरवा के पास अभ्रक स्क्रैप यानि ढिबरा निकालने का अवैध काम चल रहा है, जो बिना प्रशासन की जानकारी के हो ही नहीं सकता है। नगर पंचायत क्षेत्र में वन क्षेत्र अंतर्गत फूलवारिया और डुमरियाटाड़ के ग्रामीणों के लिये बिजली पोल गाड़ने पर भी वन विभाग रोक लगाती है और उसी जगह अवैध माइंस संचालित होता है। जिसकी जानकारी वन विभाग को नहीं होता है यह आश्चर्यजनक है। इसलिए घटना की उच्च स्तरीय जाँच हो तथा मृत मजदूरों के परिवारों को पांच-पांच लाख का मुआवजा दी जाये।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons