पर्व त्योहारों में घर को बंद कर जाना हुआ लोगों के लिए मुश्किल, अकदोनी खुर्द स्थित बंद घर में चोरी
- 5 हजार नगद सहित करीब तीन लाख ज्वेलरी और अन्य सामान पर किया हाथ साफ
- मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच में जूटी पुलिस
गिरिडीह। पर्व त्योहार के दौरान जब लोग पर्व मनाने में व्यस्त रहते है तो इसका फायदा इलाके के चोर उच्चके उठाने से पिछे नही रहते है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अकदोनी खुर्द के रहने वाले अर्जुन सिंह के घर में रविवार की रात को चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 45 हजार नगद सहित करीब तीन लाख रूपये के जेवरात व एलईडी टीवी तथा बेट्री-इंभेटर पर हाथ साफ कर दिया।
बताया जाता है कि अर्जुन सिंह पूरे परिवार के साथ छठ महरपर्व करने के लिए अपने गांव बिहार के छपरा गए हुए थे। उनके पुत्र हर्षित अपनी बहन के साथ शहर के आईसीआर रोड स्थित नये घर में थे। रविवार को पड़ोसियों ने अकदोनी खुर्द स्थित घर में चोरी होने की जानकारी दी। जिसके बाद जब हर्षित अकदोनी आया तो देखा की उनके गैराज के साथ साथ घर के अंदर कमरे का दरवाजा भी टूटा हुआ था। वहीं गोदरेज में रखे पैसे व सारे जेवर गायब थे।
मामले की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान पुलिस ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच में जूट गई है।