LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

तिसरी के सीएमआई छठ घाट में छठव्रतियों ने दिया भगवान सूर्य को अर्घ्य

  • देर रात जागरण का हुआ आयोजन, भक्तों ने छठ गीतों का उठाया लुत्फ

गिरिडीह। तिसरी में लोक आस्था का पर्व छठ पूजा धूमधाम से सीएमआई कंपनी के तालाब के दोनों पूर्वी व पश्चमी घाट में मनाया गया। श्रद्धालुआंे ने उगते सूर्य को जल व दूध अर्पित कर सुख शांति व समृद्धि की कामना की। छठ घाट को आकर्षक रूप से सजाया गया था। पूर्वी छठ घाट में पूजा समिति के द्वारा जागरण का आयोजन की गई। रात भर छठ पूजा पर आधारित भक्ति गीतों पर देर रात तक भक्त झुमते रहे। भक्तों की भारी भीड़ ने उत्साह से जागरण का लुफ्त उठाया।

सोमवार सुबह को राम हनुमान की लीला कलाकार द्वारा दिखाया गया। जिसमें लंका दहन कार्यक्रम काफी रोमांचक रहा। वहीं पश्चिम छठ घाट में सूर्य भगवान की मूर्ति और बरनवाल नव युवक समिति के द्वारा छठ घाट में दुध का वितरण किया गया। शाम को पश्चिमी घाटों में छोटे छोटे बच्चों में लिटिल चौंप का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के अभिमन्यु अग्रवाल, विष्णु कुमार, प्रमोद कुमार, गुड्डू गुप्ता आदि युवाओं का योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons