88 पेटी अवैध शराब के स्टाॅक से लोड वाहन को गिरिडीह के बगोदर पुलिस ने किया जब्त
गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में बुधवार की देर रात अवैध शराब लोड वाहन को जब्त किया। तो वाहन चालक को पुलिस दबोचने में सफल रही। वहीं दुसरे दिन गुरुवार को एसडीपीओ नौशाद आलम और बगोदर थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दिया कि शराब के अवैध स्टाॅक के साथ गिरफ्तार आरोपी बिहार का रहने वाला है। और एक पिकअप वैन में राॅयल प्लेयर के 88 पेटी स्टाॅक लोड कर बिहार पहुंचाया जा रहा था। जब्त शराब का बाजार मूल्य पुलिस पदाधिकारियों ने पांच लाख के करीब बताया है।

बताया कि शराब का यह अवैध स्टाॅक हजारीबाग से बिहार पहुंचाने की तैयारी थी। लेकिन स्टाॅक बिहार के किस जिले में किसके यहां पहुंचाना था। यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया, और ना ही यह भी जानकारी हो पाई है कि पिकअप वैन में लोड राॅयल प्लेयर के 88 पेटी को शराब के किस धंधेबाज के यहां से लोड हुआ था। लिहाजा, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में शराब लोड पिकअप वैन को जब्त किया था।