LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

लायंस क्लब ने जीवोदया के रोगियों के बीच किया खाध सामग्री का वितरण

कोडरमा। विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब झुमरीतिलैया के सदस्यों ने होली फैमिली अस्पताल स्थित जीवोदया में खाध सामग्री का वितरण किया। इस दौरान सदस्यों ने जीवोदया में रहने वाले मानसिक रोगियों के बीच चावल, फल तथा बिस्किट्स का वितरण किया। गौरतलब है कि होली फैमिली अस्पताल की सिस्टर्स जीवोदया के अंतर्गत लगभग 50 मानसिक रोगियों की देखभाल पिछले कई वर्षों से करती आ रही है। इन रोगियों को दवाइयां, खाना, कपड़ा इत्यादि देने के अतिरिक्त रोज की देख भाल भी इन्ही की जिम्मेवारी है। इनमे से कुछ रोगी स्वस्थ हो अपने अपने घर भी चली गयी है और कुछ अपनों के आने का इंतजार कर रही हैं। उन्ही में एक है कानपुर के अकबरपुर ग्राम की जुली यादव जो मानसिक विमारी के दौरान घर से निकल गयी थी और इस आश्रम में पहुच कर इलाज पाकर स्वस्थ हो चुकी है। क्लब के सदस्य इन्हें घर पहुचाने हेतु अकबरपुर थाने से संपर्क कर रहे है। ताकि यह महिला अपनो के बीच पहुच सके। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के सचिव डॉ नम्रता प्रिया, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन गजेंद्र राम, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर सुजीत अम्बष्ठ, जीवोदया कि सिस्टर सिल्बी एवं सिस्टर रोमिता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons