LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

विधायक के साथ सीएम हेमंत से मिले गिरिडीह और कोडरमा के माइका कारोबारी, ढिबरा पॉलिसी लागू करने का दिया भरोषा

पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई के दायरे से बाहर रहेगा कारोबार

गिरिडीहः
नियमावली के कारण पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई के दायरे में आ रहे माइका कारोबार के हालात बेहतर होने की उम्मीद एक बार फिर बढ़ा है। क्योंकि दो जिलों के माइका कारोबारी शनिवार को गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के नेत्तृव में रांची मंे सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात किए। सदर विधायक सोनू के साथ गिरिडीह के माइका कारोबारी अशोक जैन, राजेन्द्र बगेड़िया, संजय भूदोलिया, राजेश छापरिया, प्रवीण बगेड़िया, गोपाल बगेड़िया और कोडरमा के महेश दारुका, प्रदीप भदानी और पवन दारुका ने मुलाकात किया। शनिवार को रांची में मुलाकात के क्रम में गिरिडीह और कोडरमा के माइका कारोबारियों ने सीएम हेमंत सोरेन से कई बातों को रखा। जिसमें दोनों जिलों में 20 हजार से अधिक प्रत्यक्ष तौर पर मजदूरों द्वारा माइका के कारोबार से जुड़ना। और वन भूमि क्षेत्र से बाहर के ढिबरा के ढेर को चुनना और उसकी कटाई समेत कई और कार्य शामिल था। दोनों जिलों के कारोबारियों ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात के क्रम में यह भी कहा कि इसी माइका कारोबार से राज्य सरकार को हर साल करोड़ो का राजस्व जाता है। इसके बाद भी पुलिस और वन विभाग के अधिकारी इसे अवैध कारोबार बताकर कार्रवाई करते है। माइका कारोबारियों की बातों को सुनकर और सदर विधायक सोनू की अपील के बाद सीएम हेमंत ने कारोबारियों को भरोषा दिलाया कि न्यू ढिबरा पॉलिसी को उनके सरकार द्वारा जल्द लागू किया जाएगा।

सीएम हेमंत ने कारोबारियों से कहा कि किसी सूरत में माइका कारोबाार को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। और उनकी जानकारी में भी है कि संभवत ढिबरा पॉलिसी बनकर तैयार है। इसे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी करना है। लिहाजा, अगले कुछ दिनों में ढिबरा पॉलिसी से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। वैसे सीएम ने दोनों जिलों के माइका कारोबारियों को भरोषा दिलाया कि नोटिफिकेशन जारी होने तक दोनों जिलों के पुलिस और वन विभाग के अधिकारी अब उन्हें अधिक परेशान नहीं करेगें। अवैध बताकर कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को बख्शा भी नहीं जाएगा। लिहाजा, यह तय है कि अगर राज्य सरकार ढिबरा पॉलिसी से जुड़ा अधिसूचना जारी करती है तो माइका कारोबार पूरी तरह से पुलिस और वन विभाग के पदाधिकारियों की कार्रवाई के दायरे से बाहर होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons