कुष्ठ जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- समय पर इलाज होने से ठीक हो जाता है कुष्ठ रोग
गिरिडीह। गावां स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र सोनार टोला में जागो फाउंडेशन के तत्वावधान में कुष्ठ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फाउंडेशन के विरेन्द्र वर्मा एवं बीपीएम प्रमोद वर्णवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कुष्ठ के लक्षणों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। बताया गया कि समाज में कुष्ठ के प्रति लोगों की गलत धारना है कि यह ईश्वरीय अभिशाप है। लोग पीड़ित लोगों को हेय दृष्टी से देखते हुए उनसे दूरी बना लेते हैं। वास्तव में यह धारणा बिल्कुल गलत है। कहा कि कुष्ठ रोग का लक्षण दिखते ही इसकी जांच करवानी चाहिए। सभी सरकारी अस्पतालों में जांच व दवा मुफ्त में दिया जाता है। दवा के सेवन से कुष्ठ रोग पुरी तरह से ठीक हो जाता है।
मौके पर शिशिर उपाध्याय, एलटी रंजन कुमार, बीटीटी राजदा खातून, विकास जॉनी, अजीत कुमार, ज्योति देवी, आशा देवी, मंजू देवी, जानकी देवी, अंजू देवी समेत कई लोग मौजूद थे।