LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान

  • ग्यारह लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में बिजली चोरी करने के आरोप में ग्यारह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। विद्युत विभाग के जेई मधुसूदन यादव के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर प्राथमिक दर्ज की गई। जेई ने अपने आवेदन मे ककमारी निवासी कमलेश यादव पिता सरयू यादव व दामोदर प्रसाद यादव पिता ब्रह्मदेव यादव बिरने गांव के सहदेव यादव पिता स्व दोधी यादव, जागो यादव पिता स्व नारायण यादव, विवेक यादव पिता लालू यादव, पचिया देवी पति बैधनाथ यादव, सलमा खातून पिता मो. उल्फत, साढ़ा गांव निवासी अजय कुमार सिंह पिता सुदेश्वर सिंह, विनय सिंह पिता सितेश्वर सिंह, हरला निवासी राकेश यादव पिता स्व हरि यादव, शिवनारायण यादव पिता धर्म यादव को नामजद आरोपित बनाया है।

विभाग के जेई मधुसूदन माजी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छापेमारी के दौरान बबलू सिंह, मो मुमताज समेत कई पुलिस जवान मौजूद थे। इस संबध में थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के जेई मधुसूदन माजी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons