सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इपोश मशीन ऑनलाइन होने से बढ़ी परेशानी
- इपोश मशीन को ऑफलाइन करने को लेकर डीलर ने दिये सांसद के नाम आवेदन
- कहा नेटवर्क नहीं रहने के कारण राशन बांटने में हो रही है परेशानी
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के विभिन्न पंचायत से दर्जनों जन वितरण प्रणाली के डीलर ने इपोश मशीन ऑनलाइन करने पर विरोध जताया है। इपोश मशीन को ऑफलाइन करने हेतु सांसद अन्नपूर्णा देवी के नाम सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव को एक आवेदन देकर अपील की है।
आवेदन में प्रखंड के सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्र रंगमतिया, खतपोक, खरखरी, मंसाडीह आदि कई गांव के डीलर ने नेटवर्क नही होने के कारण इपोश से अनाज नही वितरण कर पाने की स्थिति में ऑनलाइन को ऑफलाइन करने की अपील की है। डीलर वीरेन्द्र राय ने कहा कि इपोश मशीन टू जीवी का है जो काफी स्लो चलती है। जिसके कारण जन वितरण प्रणाली दुकान से कोसो दूर जाकर लाभुक से अंगूठा लगाया जाता है। वहाँ भी काफी परेशानी होती है। यदि शीघ्र ही ऑफलाइन नही की गई तो लाभुक को राशन नेटवर्क नही रहने के कारण दे पाना मुश्किल होगा।
मनोज लाल, जागेश्वर लाल ने कहा कि विगत पांच साल से ऑफलाइन से कार्डधारियों को चावल, तेल व अन्य सामग्री देते आ रहे है। विगत 17 दिसम्बर से ऑनलाइन करने से कुल 17 डीलर कार्डधारियों को राशन नही दे पा रहे है। डीलरों ने एमओ पवन सिन्हा से भी इस समस्या से अवगत कराया गया और निजात दिलाने की अपील की। आवेदन में बिनोद यादव, इंद्रदेव लाल, कोलेश्वर मोदी, लालो मुर्मू, उपेंद्र यादव सहित कई डीलर का हस्ताक्षर शामिल है।