LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जल्द से जल्द राशन कार्डधारी पेट्रोल सब्सिडी के लिए डीलर से करें संपर्क

  • पेट्रोल में 25 रुपए सब्सिडी का लाभ लेने के लिए जल्द कराये रजिस्ट्रेशन: प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी

गिरिडीह। झारखंड सरकार द्वारा राशन कार्ड धारियों के लिए पेट्रोल में 25 रुपए सब्सिडी देने की घोषणा की गई है। जिसके लिए पूरे प्रखंड में डीलर द्वारा राशन कार्डधारियों का पंजीकरण कराया जा रहा है।

इसी आलोक में बुधवार को गावां के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप राम ने कहा कि राशन कार्डधारियों के लिए झारखंड सरकार द्वारा काफी लाभदायक योजना शुरू की गई है। जिसके तहत सभी कार्धधारियों को पेट्रोल में 25 रुपए प्रति लीटर की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने सभी कार्डधारियों से अपील करते हुए कहा कि जिन कार्डधारियों के पास दो पहिए वाहन है चाहे वह स्कूटी हो या बाइक हो वे अपने डीलर के पास जाकर अपने वाहन का मुफ्त पंजीकरण कर लें। इसके लिए उन्हें अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर व राशन कार्ड नंबर लेकर डीलर के पास जाना होगा। साथ ही उन्होंने कि सरकार द्वारा दिए जा रहे इस विशेष लाभ का सभी कार्डधारी अवश्य लाभ लें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons