LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

नूपुर शर्मा समेत भाजपा के दो नेताओं के समर्थन में उतरे गिरिडीह के हिंदु संगठनों के नेता

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर इस्लामिक कट्टरता के खिलाफ किया जांच की मांग

गिरिडीहः
हिंदु संगठन विहिप और बजरंग दल की गिरिडीह इकाई भी भाजपा की निलंबित नेता और नेत्री नुपूर शर्मा व नवीन जिंदल के समर्थन में कूद गया है। इसी क्रम में दोनों हिंदु संगठनों के नेताओं में रितेश पांडेय और सीताराम हिंदु के नेत्तृव में गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम एनडीसी सुदेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में कुंदन केसरी, अजय रजक, सुरेश रजक, राम बाबू गुप्ता, पंकज कंधवे, रविशंकर पांडेय समेत हिंदु संगठन के कई कार्यकर्ता शामिल थे। राष्ट्रपति के नाम सौपें गए ज्ञापन में हिंदु संगठनों के नेताओं ने कहा कि पिछले कुछ माह से इस्लामिक कट्टरता देश भर में बढ़ा है। भाजपा के दोनों संस्पैडेड नेताओं द्वारा दिए गए बयान के बाद मुस्लिम समुदाय हर शुक्रवार को एक साजिश के तहत पथराव कर देश के माहौल को अशांत करने के प्रयास में है। पिछले शुक्रवार को ही जुम्मे के नमाज के बाद रांची समेत अलग-अलग राज्यों के कई जिलों में मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने तांडव मचाया। और दुसरे समुदाय के दुकानों को तोड़ने के साथ मंदिरों पर हमले तक किए। लेकिन किसी सेक्यूलर दल के नेताओं ने इसका विरोध तक नहीं किया। वहीं दुसरी तरफ इतना तांडव मचाने के बाद भी कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी उन उपद्रवियों का ही समर्थन कर रहे है। और रांची पुलिस की गलती ठहरा रहे है। इतना ही नही कुछ दिनों पहले यूपी के एक मौलाना द्वारा शिवलिंग का भी अपमान किया। तो एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन औवेसी ने तो हिंदु देवी-देवताओं को लेकर जमकर अपमाजनक बातेें कही, लेकिन किसी सेक्यूलर दल के नेताओं ने इसका विरोध तक नहीं किया। राष्ट्रपति के नाम सौपें गए ज्ञापन में हिंदु संगठनों के नेताओं ने उपद्रवियों को चिन्हित कर जिलाबदर करने का मांग किया। तो हर मस्जिदों और मदरसों के जांच का मांग किया। देश के जिन हिस्सों मंे हिंदु अल्पसंख्यक हुए, उन स्थानों के हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग समेत कई मांगो से जुड़े ज्ञापन एनडीसी को सौंपे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons