भाकपा माले के जिला सम्मेलन को लेकर बिरनी में हुआ प्रतिनिधि का चुनाव
- 4 व 5 सितंबर को होने वाले भाकपा माले जिला सम्मेलन
गिरिडीह। 4 व 5 सितंबर को होने वाले भाकपा माले जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर गुरुवार को बिरनी प्रखंड के सिमराढाब पंचायत सचिवालय में प्रतिनिधि चयन को लेकर बैठक की गई। जिसमे कॉमरेड बृजबिहारी पाण्डेय को श्रंद्धांजलि देते हुए कर्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें बतौर पर्वेक्षक गिरिडीह विधानसभा प्रभारी कॉमरेड राजेश सिन्हा एवं संचालन राज्य कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव कॉमरेड सीताराम सिंह ने किया।
जिला सम्मेलन के लिए बिरनी से 45 सदस्यों का चयन होना था जिसमें कुल 53 सदस्यों ने नामांकन पर्चा भरा जिसमें 3 सदस्यों ने नाम वापस ले लिया इस प्रकार 50 सदस्यों में से 45 सदस्यों का चयन होना था जिसके लिए चुनावी प्रक्रिया से तहत सदस्यों का चयन किया गया। संघीय फासीवाद को ध्वस्त करो, मोदी के कंपनी राज को परास्त करो सरीखे नारे के साथ कार्यक्रम की समाप्ति को घोषणा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कमिटी सदस्य असरेश, प्रखंड कमिटी सदस्य कॉमरेड रामू बैठा, कॉमरेड रामविलास यादव, कॉमरेड, संतोष कुमार, कॉमरेड रामविलास पासवान, कॉमरेड विक्रम आनंद रॉय, कॉमरेड सूर्यदेव तुरी, कामरेड सुभाष साव, कॉमरेड मुमताज अंसारी, कॉमरेड इम्तियाज अंसारी, कॉमरेड सोनू राय, कॉमरेड सीताराम पासवान, गिरिडीह से उज्जवल साव एवं सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।