LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतरे

गिरिडीह। जमुआ प्रखण्ड के श्यामसिंह नावाडीह से मिर्जागंज तक निर्माणाधीन सड़क के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल से यहां के ग्रामीण खासे नाराज हैं। ग्रामीणों की नाराजगी इतनी बढ़ गयी है कि शुक्रवार को दर्जनाधिक ग्रामीणों ने गोविंदपुरा मोड पर सड़क पर उतरकर संवेदक के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीण प्यारेलाल वर्मा, मनोज कुमार, जयप्रकाश यादव, महेश यादव, छत्रपति यादव, बासुदेव वर्मा, रीतलाल यादव, हरिहर प्रसाद बर्मा, देवनन्द यादव, झरी महतो सहित कई लोग भाजपा नेता रूपलाल दास के साथ सड़क पर उतरे।

सांसद से होगी लिखित शिकायत

भाजपा नेता रूपलाल दास ने कहा कि संवेदक की मनमानी नही चलने दी जाएगी। कहा कि गोविंदपुरा के बजाय खुले मैदान के पास नाली निर्माण किया जा रहा है एवं लोकल मजदूर को उपेक्षित किया जा रहा है। कहा कि सांसद महोदय से मिलकर संवेदक की मनमानी के खिलाफ लिखित शिकायत की जाएगी। स्थानीय विधायक को भी मामले से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त को इस सम्बंध में आवेदन देने का निर्णय लिया। कहा कि यदि संवेदक का मनमानी नही रुका तो वे सड़क जाम करेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons